ब्रेकिंग दीपका डीएव्ही की छवि को बिगाड़ने में लगे विवादित युवा नेता प्राचार्य मनीषा दबाने की पुरजोर कोशिश

डीएव्ही कुसमुंडा की प्राचार्या मनीषा अग्रवाल राजनीति का शिकार हो रही हैं। दीपका के भाजपा के विवादित युवा नेता के द्वारा कुछेक अभिभावकों को एकत्र कर मनीषा अग्रवाल के विरुद्ध कार्रवाई के लिए मोर्चा खोल दिया है। पिछले दिनों प्राचार्य ने किसी विषय पर उनसे मिलने गए युवा नेता को मन मुताबिक कार्य नहीं करने की बात कहते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इस बात को लेकर युवा नेता ने प्राचार्य के विरुद्ध मोर्चा ही खोल दिया है और प्रदर्शन करते हुए उन्हें हटाने व कार्रवाई की मांग प्रबंधन से की है। इस मामले में प्राचार्या को जानने वालों का कहना है कि वे कर्तव्यनिष्ठ और निडर होकर अपना कार्य ईमानदारी से करने वालीं ईमानदार महिला हैं। उनके विरुद्ध अनर्गल बातें फैला कर बे-मतलब का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। शिक्षा के मंदिर को अपने लाभ के लिये राजनीति का अखाड़ा बनाया जाना किसी भी सूरत में उचित नहीं है। बे-फिजूल की बातों को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन और बिना वजह तूल देने के कारण प्राचार्या की छवि धूमिल होने के साथ-साथ डीएव्ही स्कूल कुसमुंडा की साख पर भी आघात पहुंच रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा है कि स्वार्थ की राजनीति शिक्षा जैसे मामले में उचित नहीं है और शिक्षा के मंदिर को उसके नियम-कायदे से संचालित होने देना चाहिए, न कि अपनी राजनीतिक धौंस दिखाकर व दूसरों को बरगला कर मामले को बिगाडऩा चाहिए।